Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IPL 2023: ऑक्शन में 991 खिलाड़ियों ने लिखाया नाम, देखिए सूची

खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं

IPL 2023: ऑक्शन में 991 खिलाड़ियों ने लिखाया नाम, देखिए सूची
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 1 Dec 2022 6:41 PM GMT

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के लिए तैयरियां जोरो-शोरों से चल रही है। आईपीएल का 16वां संस्करण अगले साल मार्च महीने से शुरू होगा। वहीं, नए सीजन से पहले 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन(IPL Mini Auction) करवाया जाएगा। इसी ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने एक ताजा अपडेट दिया है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने बोली के लिए रजिस्टर किए गए कुल खिलाड़ियों का आंकड़ा साझा किया है, फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया है कि इस नीलामी के लिए भारत समेत दुनियाभर से करीब एक हजार खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें 277 विदेशी खिलाड़ी भी हैं।

खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी से पहले 15 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. इसमें कुछ टीमों ने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जबकि कुछ ने गिने-चुने खिलाड़ियों को ही लौटाया था। इसी आधार पर बचे हुए स्थानों के लिए अब नीलामी होगी, लेकिन इसके लिए भी 991 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

IPL 2023 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची:

कैप्ड इंडियन - 19 खिलाड़ी

कैप्ड इंटरनेशनल - 166 खिलाड़ी

सहयोगी - 20 खिलाड़ी

अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे - 91 खिलाड़ी

अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे - 3 खिलाड़ी

अनकैप्ड भारतीय - 604 खिलाड़ी

अनकैप्ड इंटरनेशनल - 88 खिलाड़ी

277 विदेशी खिलाड़ियों की सूची:

अफगानिस्तान 14

ऑस्ट्रेलिया 57

बांग्लादेश 6

इंग्लैंड 31

आयरलैंड 8

नामीबिया 5

नीदरलैंड 7

न्यूजीलैंड 27

स्कॉटलैंड 2

दक्षिण अफ्रीका 52

श्रीलंका 23

संयुक्त अरब अमीरात 6

वेस्टइंडीज 33

जिम्बाब्वे 6

गौरतलब है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने होते हैं, तो इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं,जिनमें से 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं।

Next Story
Share it