क्रिकेट
IND W vs AUS W T20 4th Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 रन से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की
टीम इंडिया के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक धमाकेदार पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिला लक्ष्य थोड़ा बड़ा साबित हुआ

कप्तान हरमनप्रीत कौर (46) और ऋचा घोष (39 नाबाद) की विस्फोटक पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को चौथे महिला टी20 में भारत को आठ रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी और ऐश्ली गार्डनर (42 रन और दो विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 188 रन बनाने के बाद भारत को पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया।
टीम इंडिया के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक धमाकेदार पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिला लक्ष्य थोड़ा बड़ा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए दो दिग्गज ऑलराउंडर, ऐलिस पैरी और ऐश्ली गार्डनर, जीत की स्टार साबित हुईं।
पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जडऩे के अलावा गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 94 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाये। आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और 8 छक्के लगाए। कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो गयी।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये. राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की लेकिन पावरप्ले में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। स्मृति मंधाना ने 10 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 16 रन बनाये जबकि शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों पर चार चौकों के साथ 20 रन का योगदान दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्ज (आठ) के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत और देविका ने मोर्चा संभाल लिया। भारत को आठ ओवरों में 92 रनों की दरकार थी। हरमनप्रीत ने रनगति बढ़ाते हुए 13वें ओवर में चार चौके जड़े लेकिन डार्सी ब्राउन ने अगले ओवर में सिर्फ छह रन देकर भारत पर फिर दबाव बढ़ा दिया।
नतीजतन हरमनप्रीत अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गयीं। हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की बदौलत 46 रन बनाये, जबकि देविका ने एशले गार्डनर की गेंद पर आउट होने से पहले 32 रन का योगदान दिया। भारत को आखिरी दो ओवरों में 38 रनों की जरूरत थी। ऋचा ने पहली तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर दमखम दिखाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगली नौ गेंदों पर सिर्फ 14 रन देकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
बड़े स्कोर वाले इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच गार्डनर ने चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट लिए।