Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND W vs AUS W T20 3rd Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

शफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 52 रन बनाए

Shafali Verma cricket
X

शफाली वर्मा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 14 Dec 2022 6:49 PM GMT

आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 21 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी।

आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे। इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े जिससे लग रहा था कि 40 गेंद में 67 रन बनाये जा सकते हैं। लेकिन शेफाली के आउट होते ही भारत ने तीन से भी कम ओवर में 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिये जिससे मैच का पलड़ा आस्ट्रेलियाई टीम की ओर झुक गया। भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने केवल पांच रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एलिसी पेरी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। 2019 के बाद यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है। पेरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पेरी ने पांचवें विकेट के लिए ग्रेस हैरिस के साथ 31 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी। हैरिस ने भी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 41 रन बना दिए।

स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने भी 33 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और संकट में दिखाई दे रही थीं। इसके बाद शफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 52 रन बनाए। शफाली ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए, लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद ही आउट हो गईं। शफाली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की अहम साझेदारी की थी। हरमनप्रीत 37 रन बनाने के बाद आउट हुईं। अंत में दीप्ति शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई।

Next Story
Share it