क्रिकेट
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में 39 रन से शिकस्त दी
मैच में हरमनप्रीत को उनकी पारी और एक विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला
भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले दो मैचों की तरह तीसरे वन डे मैच में भी श्रीलंका को धो डाला। टीम ने अंतिम और तीसरे वन-डे मैच में श्रीलंका को 39 रन से शिकस्त दे दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। अंतिम मैच में भारत ने श्रीलंका को 50 ओवर में 256 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन श्रीलंका की टीम 43.7 ओवर में 216 रन पर आलआउट हो गई।
मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और टीम की ओपनर स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम की दूसरी ओपनर शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन वें भी अपना अर्धशतक पूरा करने के पहले 49 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर कर ने मिलकर पारी संभाली। दोनों ने भारतीय पारी को 200 रनों के पार पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। जहां हरमनप्रीत ने 75 रन की पारी खेली जबकि पूजा वस्त्राकर ने 56 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 255 रन बनाए। वही रनावीरा, डी सिल्वा और अट्टापट्टू ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। श्रीलंका की ओपनर गणुरत्ने 3 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गईं। इनके बाद कप्तान अट्टापट्टू और परेरा ने टीम को संभाला और पारी को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद अट्टापट्टू 44 रन बनाकर आउट हो गई। इनके आउट होने के बाद टीम के लिए कई बल्लेबाजों ने उपयोगी पारी खेली और लेकिन सब मिलकर भी टीम को जीत की सीमा पार नहीं करा पाए और पूरी 47.3 ओवर में 216 रन पर आलॅआउट हो गई। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट जबकि मेघना सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट हासिल किए। मैच में हरमनप्रीत को उनकी पारी और एक विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला।