Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारत के पास राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने का अच्छा मौका: मिताली राज

अगर आप अच्छी तैयारी और सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरते है तो पदक जीतने का अच्छा मौका होगा

भारत के पास राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने का अच्छा मौका: मिताली राज
X
By

Amit Rajput

Published: 10 July 2022 7:51 AM GMT

भारतीय महिला टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था और टीम ने वन-डे और टी20 सीरीज़ दोनों जीतकर इतिहास रच दिया था। अब टीम का अगला लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जीतना है। जिसके लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। राष्ट्रमंडल खेलों में टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान मिताली राज ने बड़ा दावा किया और कहा कि टीम के पास राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है।

मिताली ने ईडन गार्डन्स में अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म 'शाबाश मिठू' के प्रमोशन के मौके पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी बड़े आयोजन से पहले तैयारी बहुत जरूरी है। अगर आप अच्छी तैयारी और सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरते है तो पदक जीतने का अच्छा मौका होगा। पंजाब की हरफनमौला हरमनप्रीत के पास इतना अनुभव है कि वह इन खेलों में भारत को शीर्ष पर पहुंचा सकें। वह 2016 से टी20 टीम का नेतृत्व कर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि उसके पास राष्ट्रमंडल खेलों में टीम का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त अनुभव है।

आपको बता दें कि कुआलालंपुर में 1998 के सत्र में पुरुषों के टूर्नामेंट के आयोजन के बाद पहली बार महिला क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों में भारत ग्रुप ए में है और वह 29 जुलाई को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। पाकिस्तान और बारबाडोस ग्रुप की अन्य दो टीमें हैं। सेमीफाइनल छह अगस्त और फाइनल सात अगस्त को खेला जायेगा।

Next Story
Share it