Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारतीय टीम को विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहिए: स्टीवन फ्लेमिंग

हालाकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने खिलाडिय़ों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।

भारतीय टीम को विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहिए: स्टीवन फ्लेमिंग
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 12 Nov 2022 9:42 AM GMT

भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हारकर टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि भारत को अगले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विदेशी लीग विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने पर सोचना चाहिए। हालाकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने खिलाडिय़ों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है।

फ्लेमिंग ने कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है विशेषकर तब जबकि आप कमेंटेटरों से एडिलेड ओवल में हेल्स के अनुभव के बारे में सुनते हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि वे खिलाड़ी जो विश्वभर में खेलते हैं उन्हें वास्तव में इन घरेलू टूर्नामेंट में खेल कर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल होता है और इसके बाद अधिक सहज होकर खेलते हैं।"

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि अगला टी20 विश्व कप दो साल में वेस्टइंडीज में होना है और भारतीयों का वहां लीग में खेलना बुरा विचार नहीं हो सकता।

फ्लेमिंग का कहना है कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग अधिक महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि अगला विश्वकप कैरेबियाई क्षेत्र में खेला जाएगा। आप इस टूर्नामेंट में जितने खिलाडिय़ों को खेलने भेजेंगे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा पता होगा और विश्वकप में इसका फायदा मिलेगा।

Next Story
Share it