क्रिकेट
Legends League Cricket: इंडियन महाराज ने जीता चैरिटी मैच मुकाबला, वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हराया
इंडियन महाराज की ओर से युसूफ पठान ने 35 गेंदोंं में अर्धशतक बनाया। पठान के साथ ही तन्मय श्रीवास्तव ने भी 39 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)' से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए चैरिटी' मैच मुकाबले में इंडियन महाराज ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वल्र्ड जायंट्स ने केविन ओ ब्रायन के अर्धशतक और दिनेश रामदीन के 42 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन महाराज ने 19वें ओवर में 6 विकेट से मैच जीत अपने नाम कर लिया।
इंडियन महाराज की ओर से युसूफ पठान ने 35 गेंदोंं में अर्धशतक बनाया। पठान के साथ ही तन्मय श्रीवास्तव ने भी 39 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया। अंत में इरफान पठान ने तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हालाकि इंडिया महाराज की शुरूआत खराब रही। सबकी नजरें वीरेंद्र सहवाग पर टिकी हुई थीं, लेकिन उन्होंने पहली ओवर में एक चौका लगाया तो वहीं दूसरा लगाने के चक्कर में तैबू के हाथों आउट हो गए, इस तरह सहवाग सिर्फ चार ही रन बना पाए।
बता दें इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना रहा। खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है।