Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित, एशिया कप के लिए अभी नही जायेंगे दुबई

मंगलवार की सुबह कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित, एशिया कप के लिए अभी नही जायेंगे दुबई
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 23 Aug 2022 8:02 AM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद वह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया," भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए किया गया रूटीन परीक्षण पॉजिटिव आया है।"

उन्होंने कहा, ''द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं। कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह वापस टीम से जुड़ जाएंगे।''

मंगलवार की सुबह कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गए। एशिया कप टीम के कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे। वे जिम्बाब्वे से ही यूएई पहुंच जाएंगे। द्रविड़ निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही भारतीय टीम के सा जुड़ सकते हैं।

फिलहाल सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ दुबई भेजने का फैसला बाद में किया जाएगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

Next Story
Share it