Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम और रन आउट: एक प्रेम कथा!

4 साल पहले हुए पुरुष टी20 विश्व कप में भी भारत के कप्तान और 7 नंबर की जर्सी वाले एमएस धोनी भी रन आउट हुए

भारतीय क्रिकेट टीम और रन आउट: एक प्रेम कथा!
X
By

Prateek Sachan

Updated: 24 Feb 2023 4:14 PM GMT

23 फरवरी को खेले गए महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर 172 रनो का लक्ष्य भारत को दिया। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई।

गौरतलब हो कि 4 साल पहले हुए पुरुष टी20 विश्व कप में भी भारत के कप्तान और 7 नंबर की जर्सी वाले एमएस धोनी भी रन आउट हुए और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब महिला टीम की कप्तान और 7 नंबर की जर्सी धारक हरमनप्रीत कौर रन आउट हुई।

हरमनप्रीत कौर जब क्रीज पर थीं तो भारतीय टीम काफी आगे थी। आवश्यक रन रेट नियंत्रण में था और वे जीत की तरफ आसनी से बढ़ रहे थे।

लेकिन 15वें ओवर में हरमनप्रीत कौर का बल्ला बल्लेबाजी क्रीज से कुछ इंच की दूरी पर घास में फंस गया, जिससे वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं।

मेग लैनिंग और उनकी महिलाओं के पास मौका था और उन्होंने इसे दोनों हाथों से पकड़ लिया। उन्होंने अपने क्षेत्ररक्षण के अनुसार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को उच्च जोखिम वाले शूट करने के लिए मजबूर किया, जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर दोनों रनआउट की 1 विभाजित इमेज पोस्ट की, उनहोने अपने पोस्ट पर लिखा

“क्रीज़ पर मैच विजेता और सेमीफ़ाइनल में रन आउट। हमने पहले भी यह दिल टूटने वाला दृश्य देखा है। भारत को बाहर होते देखना दुखद है। हम खेल में आराम से जीत की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसे हराना मुश्किल क्यों है। अच्छी कोशिश लड़कियों। #INDWvAUSW”

Next Story
Share it