Begin typing your search above and press return to search.
क्रिकेट
करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं।

आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की हैं। जिसके मुताबिक भारतीय टीम की बेहतरीन गेंदबाज स्नेह राणा गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं। दीप्ति एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की बायें हाथ की स्पिनर एन एमलाबा ने दीप्ति को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया हैं।
वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा दो पायदान चढकर 23वें और हरलीन देयोल 20 पायदान चढकर 110वें स्थान पर है।
Next Story