Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

हरमनप्रीत कौर ने जीत के साथ की कप्तानी करियर की शुरुआत, श्रीलंका को दी 4 विकेट से शिकस्त

भारत ने तीन वन डे मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

indian women one day cricket team
X

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम

By

Amit Rajput

Published: 1 July 2022 2:14 PM GMT

भारतीय महिला वनडे टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीत से आगाज किया। शुक्रवार को खेले गए भारत और श्रीलंका सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम हालांकि 48.2 ओवर में 171 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाकर मुकाबला 38 ओवर में जीत लिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली।

टाॅस जीकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की कप्तान अट्टापट्टू 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम की ओपनर परेरा ने कुछ अच्छे दिखाए और 37 रन बनाकर टीम को 100 रन के नजदीक ले गयी। उनके डी सिल्वा ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू पाए। यही कारण रहा कि पूरी 171 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से रेनुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब स्मृति मंधाना (4) को ओशादी रणसिंघे ने बोल्ड किया। यास्तिका भाटिया (1) भी कुछ खास नहीं कर सकी और रणसिंघे का ही शिकार बनीं। फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। शेफाली वर्मा को 35 के निजी स्कोर पर इनोका रणवीरा की गेंद पर अनुष्का ने स्टंप आउट किया। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े।

हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने फिर पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी जीत दिलाकर ही लौटेगी लेकिन इनोका रणवीरा ने इस साझेदारी को पारी के 26वें ओवर में तोड़ दिया। हरमनप्रीत अर्धशतक से चूक गईं और 44 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्होंने 63 गेंदों पर 3 चौके लगाए। अंत में पूजा वस्त्राकर और दीप्ती शर्मा ने 21 और 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Next Story
Share it