Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए घोषित हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर को मिली टीम की कमान

भारतीय टीम 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

Indian Women Cricket Team
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Amit Rajput

Updated: 12 July 2022 10:33 AM GMT

28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हुई। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टीम को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ही मेजबान इंग्लैंड की चुनौती भी होगी।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए घोषित टीम में टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा, एस मेघना और यास्टिका भाटिया हैं। वही बल्लेबाजों में उनके अलावा हरलीन देओल, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स को शामिल किया गया है। टीम में ऑलराउंडर के कई विकल्प हैं। स्नेह राणा, पुजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी कर सकती हैं।

वही आपको बता दें कि 1998 के बाद पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को जगह मिली है। इस बार क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दर्ज प्राप्त होगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद 31 जुलाई को पाकिस्तान और 3 अगस्त को बारबाडोस से भिड़ंत होगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका है। 6 अगस्त को सेमीफाइनल और 7 अगस्त को फाइनल होगा। कांस्य पदक का मैच भी 7 अगस्त को ही खेला जाएगा।

टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा

Next Story
Share it