क्रिकेट
दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने जीती बधिर टी20 चैंपियंस ट्रॉफी
भारत की ओर से कप्तान वीरेंद्र सिंह ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान वीरेंद्र सिंह ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वीरेंद्र का साथ देते हुए इंद्रजीत यादव ने 40 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आर डुप्लेसी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाने वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने से पहले राउंड रोबिन मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोमा बलवानी ने कहा, "यह एक बहुत ही खास टूर्नामेंट था, क्योंकि टीम आईडीसीए भारत में 2018 में आयोजित आखिरी टूर्नामेंट के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही थी।"
उन्होंने कहा, "इस टूर्नामेंट में कप्तान और कोच एम.पी. सिंह एवं देव दत्त की सहायता की आवश्यकता थी। टीम ने सभी राउंड रॉबिन मुकाबले और सेमीफाइनल जीतने के बाद आज फाइनल में विजयी बनकर उभरने के लिए जो दृढ़ता दिखाई है वह तारीफ के काबिल है। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई।"