क्रिकेट
भारत-आयरलैंड दूसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं आपकी फैटैंसी टीम
दो टी20 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को डबलिन में खेला जाएगा। भारत ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद सीरीज में फिलहाल भारत 1-0 से आगे हैं। अब इस मैच को जीतकर भारत सीरीज 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वही आयरलैंड की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
आईये इस मैच के लिए बेस्ट फैटैंसी इलेवन पर नजर डालते हैं जो आपको काफी सारा पैसा जीता सकती है।
बल्लेबाज - बल्लेबाजी में सबसे पहला विकल्प आता है ईशान किशन उन्हें टीम में जरूर चुने। उनके अलावा भारत के दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव भी अच्छे विकल्प है। उन्होंने पिछले मैच में 47 रन की पारी खेली थी। वही आयरलैंड की ओर से आप बल्लेबाजी में हैरी टैक्टर, पाॅल स्टर्लिंग को चुन सकते हो।
विकेटकीपर - विकेटकीपर में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक अच्छे विकल्प है वही यदि आप कार्तिक की जगह आयरलैंड के लांस टकर को भी चुन सकते हो। यह दोनों ही खिलाड़ी को मैच में डबल प्वाइंट दिला सकते हैं।
आलराउंडर - आलराउंडर में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या को जरूर चुने। उनके अलावा अक्षर पटेल भी बेहतरीन विकल्प है जो अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी आपको प्वाइंट दिला सकते हैं।
गेंदबाज - गेंदबाजी में पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए कसी हुई गेंदबाजी की थी और एक विकेट निकाला था। वही इस मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते है। उनके साथ आप चहल को भी ले। जिन्हें पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। वही आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग और जोए लिटिल भी अच्छे विकल्प है।
फैटैंसी इलेवन - ईशान किशन(उपकप्तान), दीपक हुड्डा, पाॅल स्टर्लिंग, हैरी टैक्टर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या(कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, क्रेग यंग, जो लिटिल