क्रिकेट
IND vs AUS 2nd T20: रोहित के 46 रन से भारत ने दूसरा टी-20 छह विकेट से जीता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 46 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। बारिश प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 8 ओवरों में 90 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच 31 तो मैथ्यू वेड 43 रन बनाने में कामयाब रहे। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल 2 तो बुमराह एक विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि उक्त मैच बारिश के कारण करीब 2 घंटे की देरी के बाद शुरू हुआ था।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके।
जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आठवें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच फिनिश किया। कार्तिक दो गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 रन, विराट कोहली 11 रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। एडम जैम्पा ने तीन विकेट झटके।
प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (C), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल