Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

टी-20 विश्व कप के लिए और दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है

टी-20 विश्व कप के लिए और दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 28 Dec 2022 4:00 PM GMT

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान बुधवार (28 दिसंबर) को कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्राई-सीरीज के लिए भी टीम का एलान हुआ है। 19 जनवरी से ट्राई सीरीज की शुरूआत होगी, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरी टीम वेस्टइंडीज है। फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा, इस ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले ईस्ट लंदन के बफोलो पार्क में खले जाएंगे।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरूआत 10 फरवरी 2023 से होगी और टीम इंडिया अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। ग्रुप-2 में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड है। दोनों ग्रुप की दो शीर्ष टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केपटाउन में 26 फरवरी को खेला जाएगा।

टी-20 विश्व कप और ट्राई सीरीज दोनों में ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वहीं टी-20 विश्व कप के लिए सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह को रिजर्व के तौर पर रखा गया।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) ), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे

Next Story
Share it