क्रिकेट
जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में यह 11 खिलाड़ी उतर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में
1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जहां भारतीय टीम 1 जुलाई से पिछले हुई सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी। यह टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। जिसके बाद अब जसप्रीत बुमराह को टीम का नया कप्तान बनाया गया। आईये उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जानते है जो बुमराह के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
टाॅप ऑर्डर - बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वही नंबर 3 पर वापसी कर रहे चेतेश्वर पुजारा नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर - नंबर 4 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली, नंबर 5 पर हनुमा विहारी और नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत नजर आ सकते हैं। इन तीनों के साथ होने से बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है।
आलराउंडर - वही अगर आलराउंडर की बात करें तो भारत के पास शादुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और रविंचद्रन अश्विन अच्छे विकल्प है। इन तीनों में से कोई दो खिलाड़ी मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी - गेंदबाजी का विभाग का पूरा जिम्मा जसप्रीत बुमराह के ऊपर होगा। उनका साथ मोहम्मद शमी देगें। बुमराह और शमी के साथ मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं। सिराज ने पिछले साल सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था।
संभावित इलेवन - शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा निहारी, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शादुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद शमी।