क्रिकेट
सिंतबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत, बीसीसीआई ने की पुष्टि
टी20 विश्व कप की तैयारियों में भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है
इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 विश्व कप शुरू होने के पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में 3-3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जो विश्व कप की तैयारियों से काफी अहम होने वाली है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के अधिकारी ने अपैक्स बैठक के बाद मीडिया को दी।
अधिकारी ने मीडिया से कहा कि "जैसा कि हमारे सचिव जय शाह ने हाल में कहा था, हमारे पास बराबर मजबूती की दो राष्ट्रीय टीमें उपलब्ध हैं। इसलिए तीन वनडे ऐसे समय पर खेले जाएंगे जब राष्ट्रीय टीम विश्व टी- 20 के लिए रवाना होगी। रोटेशन नीति के अनुसार वनडे को कोलकाता में होना था, लेकिन दुर्गा पूजा के समय पर बंगाल क्रिकेट संघ त्योहार के दौरान पुलिस का बंदोबस्त नहीं कर पाएगा। इसलिए एक मैच दिल्ली को दिया गया है।"
जहां भारत 20 सितंबर को मोहाली में, 23 सिंतबर को नागपुर में और 25 सितंबर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 मैच से विश्व कप की तैयारियों का समापन करेगी। टी-20 मैच 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में, 1 अक्टूबर गुवाहाटी और 3 अक्टूबर को इंदौर में होंगे। वही तीन वनडे 6 अक्टूबर को रांची , 9 अक्टूबर को लखनऊ में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेले जाएंगे।