Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत

आईसीसी ने अगले तीन सालों में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की

Indian Women Cricket Team
X
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 
By

Amit Rajput

Published: 27 July 2022 8:54 AM GMT

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने अगले तीन सालों में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की। जहां अगले तीन सालों में दो टी20 विश्व कप, एक 50 ओवर विश्व कप और टी20 चैपिंयस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इसमें आईसीसी ने 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी भारत को सौंपी है। जो साल 2025 में खेला जाएगा। इसके अलावा साल 2024 में टी20 विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश, 2026 टी20 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड को तो वही 2027 टी20 चैपिंयस ट्रॉफी की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई है।

इसको लेकर आईसीसी ने कहा कि मेजबानों को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम रूप दिया गया है और प्रत्येक बोली की समीक्षा बोर्ड की उप-समिति द्वारा की गई थी, जिसकी अध्यक्षता मार्टिन स्नेडेन ने क्लेयर कॉनर, सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ की थी।

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, "हम बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका को आईसीसी महिला सफेद गेंद स्पर्धाओं से सम्मानित करने के लिए खुश हैं। महिलाओं के खेल के विकास में तेजी लाना आईसीसी की रणनीतिक प्राथमिकताओं में से एक है।"

2025 विश्व कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह महिला क्रिकेट की लोकप्रियता के लिए सही दिशा में एक कदम है। वही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

वही आपको बता दें कि 9 साल बाद भारत महिला विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। इसके पहले भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी आखिरी बार 2013 में की थी।

Next Story
Share it