Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

आईसीसी रैंकिंग: इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत ने मजबूत की अपनी स्थिति,पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे नंबर पर बनाई अपनी जगह

अब भारत के पास 109 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो पाकिस्तान से तीन रेटिंग प्वाइंट आगे है

Indian Cricket Team
X

भारतीय क्रिकेट टीम 

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 18 July 2022 2:04 PM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से सोमवार को जारी की गई नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत करते हुए तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने धुंआदार पारी खेलकर जीत हासिल की और इसी के साथ पाकिस्तान को चौथे नंबर पर पछाड़कर तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई।

अब भारत के पास 109 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो पाकिस्तान से तीन रेटिंग प्वाइंट आगे है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 128 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि इंग्लैंड की टीम भारत से हारने के बावजूद 212 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 101 रेटिंग वाली ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है।

हालाकि छठे पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से सिर्फ सात रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। अगर द. अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में जीत जाती है, तो पाकिस्तान को पीछे कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।

बता दें इंग्लैंड पर जीत के बाद भारत का अगला वनडे मुकाबला वेस्ट इंडीज हैं, जहां भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करके अपनी स्थिति बेहतर और मजबूत कर सकती हैं।

Next Story
Share it