Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND U19-W vs SA U19-W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

अंडर 19 टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को मिली ये जीत उसके मनोबल को बढ़ाने वाली साबित होगी

IND U19-W vs SA U19-W: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 27 Dec 2022 3:05 PM GMT

भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है। अंडर 19 टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को मिली ये जीत उसके मनोबल को बढ़ाने वाली साबित होगी। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40-40 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पांच विकेट पर 137 रन बनाये। कप्तान शेफाली वर्मा हालांकि पहली ही गेंद पर आउट हो गई थी जिसके बाद बाद सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत को 10 ओवर के बाद बिना कोई और विकेट खोए 58 रन तक पहुंचाया। सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की। सहरावत ने अपनी 40 रन की पारी में पांच चौके लगाए जबकि तिवारी ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर रिचा घोष ने 15 और तितास संधू ने नाबाद 13 रन बनाए। कायला रेनेके और अयांडा एच ने मेजबान टीम के लिये दो दो विकेट लिए।

मध्यम तेज गेंदबाज शबनम शकील ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर के भीतर 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और इस सदमे से टीम कभी उबर नहीं सकी। ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के लिये सबसे ज्यादा 20 रन रेनेके ने बनाए। उनके अलावा 10-10 रन बनाने वाली मेडिसन लैंडस्मैन और जेम्मा बोथा ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं। साउथ अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 83 रन ही बना सकी और भारत ने इस मुकाबले को 54 रन से जीत लिया।

Next Story
Share it