क्रिकेट
टी20 अभ्यास मैच में भारत की शानदार जीत, हर्षल पटेल का रहा चौकाने वाला ऑलराउंड प्रदर्शन
भारतीय टीम 7 जुलाई से 17 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/8 का साधारण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की टीम आखिरी ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस पूरे खेल में हर्षल पटेल ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाये। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और युजवेन्द्र चहल ने दो-दो जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिये।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 8 के स्कोर तक संजू सैमसन (0), राहुल त्रिपाठी (7) और सूर्यकुमार यादव (0) पवेलियन में थे। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 51 के स्कोर पर 16 रन बनाकर इशान किशन और 72 के स्कोर पर कार्तिक भी आउट हो गए। जिसके बाद हर्षल ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने करियर का चौथा टी20 अर्धशतक पूरा किया और टीम को 150 के करीब पहुंचाया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 22 गेंदों में 20 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की आधी टीम 54 रन तक पवेलियन लौट गयी थी जिसके बाद सैफ जैब ने 35 गेंद में 33 रनों की सम्भली हुई पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। आखिरी ओवर में 139 के स्कोर पर ज़ैब भी चलते बने और भारतीय टीम ने अपनी दमदार जीत हासिल की।
बता दें भारतीय टीम 7 जुलाई से 17 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।