Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND VS ENG W: भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड में जीती एकदिवसीय शृंखला

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 1999 में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी

India Women Cricket Team
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 22 Sep 2022 7:26 AM GMT

भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रनों से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही उसने 23 वर्ष बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 1999 में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। टीम इंडिया की जीत की हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने रिकॉर्ड शतक जड़ा, जबकि रेणुका सिंह ने घातक बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके। भारत ने 5 विकेट पर 333 रन बनाए थे, जबकि इंग्लिश टीम 44.2 ओवरों में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की बदौलत सधी हुई शुरूआत की थी। ओपनर शैफाली वर्मा के 8 रन पर आऊट होने के बाद स्मृति और भाटिया स्कोर 66 तक ले गई। भाटिया ने 34 गेंदों में 26 रन बनाए। स्मृति ने इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पिछले मैच में 91 रन बनाने वाली स्मृति 40 रन ही बना पाई।

टीम इंडिया की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने हरलीन देओल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 113 रन की पार्टनरशिप की। हरलीन 72 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आऊट हो गई। दूसरे छोर खड़ी हरमनप्रीत ने लगातार रन बनाने जारी रखे। पूजा ने 18 तो दीप्ति ने 15 रन बनाकर कप्तान का साथ दिया। अंत में हरमनप्रीत ने 111 गेंदों में 18 चौके और 4 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर पारी का अंत 333 रन पर किया।

इंगलैंड ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिन्हें 1-1 विकेट मिला। इंगलैंड की ओर से चार्लोट को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज महंगी साबित हुईं। लॉरेंन बैल ने 10 ओवर में 79 रन खर्च किए। वहीं, केट क्रॉस ने 10 ओवर में 68 रन दे दिए। फ्रेया कैम्प ने 82 रन देकर एक विकेट लिया।

जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 47 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। टैमी ब्योमॉन्ट 6 रन पर रन आउट हुईं तो एम्मा लम्ब 15 और सोफिया डॉन्क्ले 1 को रेणुका सिंह ने चलता किया। इसके बाद एलिस (39), डेनिएला वेट (65) और एमी जोन्स (39) ने कुछ देर मैदान पर टिकने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे विवश दिखाई दीं। आखिरी में चार्लोट डीन ने 37 रन की पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकीं। आखिरी सीरीज खेल रहीं झूलन गोस्वामी ने 7 ओवर में 31 रन दिए, जबकि विकेट नहीं ले सकीं। दूसरी ओर, रेणुका ने 57 रन देकर 4, हेमलता ने 6 रन देकर 2, जबकि शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।

Next Story
Share it