क्रिकेट
IND W vs AUS W T20 2nd Match: भारतीय महिला टीम ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांच से भरपूर दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ये जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज एक विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने भी स्मृति मंधाना (79) और ऋचा घोष (नाबाद 26) की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन ही बनाए।
भारत ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कोशिश के बाद भी ये सुपर ओवर में ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में 16 रन ही बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया की इस साल की पहली टी20 हार है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 54 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। उनके अलावा ताहिला मैक्ग्रा ने 51 गेंदों का सामना कर नाबाद 70 रनों का योगदान दिया।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और मंधाना ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। एलना किंग ने शेफाली को आउट किया। वह 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाने में सफल रहीं। उनके बाद आईं जेमिमा रोड्रिग्स चार गेंदों पर एक चौका मार आउट हो गईं।
यहां से कौर ने मंधाना का साथ दिया और टीम को मैच में बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए कौर ने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। कौर के आउट होने के बाद मंधाना भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। अगले ओवर में एनाबेल सदरलैंड ने उनको बोल्ड कर दिया। मंधाना ने 49 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छ्क्कों की मदद से 79 रन बनाए।
मंधाना के बाद ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में रन बना भारत को मैच में बनाए रखा। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। ऋचा घोष ने भारत को मैच में रखा और देविका वैद्या ने आखिरी गेंद पर चौका मार मैच को सुपरओवर में पहुंचा दिया।
Live Updates
- 11 Dec 2022 2:00 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया 46/1 - 6 ओवर
पावर प्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट पर 46 रन है। तालिया मैक्ग्रा 15 और बेथ मूनी 6 रन पर नाबाद हैं।
- 11 Dec 2022 1:53 PM GMT
अलिसा हीली आउट
दीप्ति शर्मा को अपने पहले ही ओवर में सफलता मिल गई। उन्होंने अलिसा हीली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हीली ने 15 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। उनकी जगह तालिया मैक्ग्रा क्रीज पर आई है।
- 11 Dec 2022 1:48 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया 27/0 - 3 ओवर
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। अलिसा हीली 24 और बेथ मूनी 3 रन पर नाबाद है।
- 11 Dec 2022 1:44 PM GMT
अलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी क्रीज पर
अलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। रेणुका सिंह ने पहले ओवर में 7 रन दिए जबकि अंजलि सरवानी ने दूसरे ओवर में 9 रन खर्च किए।
- 11 Dec 2022 1:35 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव है – ग्रेस हैरिस असवस्थ हैं और जेस जॉनासन चोट के चलते दौरे से बाहर हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया: अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, तालिया मैक्ग्रा, ऐश्ली गार्डनर, एलिस पेरी, हेदर ग्रैम, ऐनाबेल सदरलैंड, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट
- 11 Dec 2022 1:28 PM GMT
भारत की प्लेइंग 11
भारत ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत: शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्या, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
- 11 Dec 2022 1:12 PM GMT
ऑस्ट्रेलियाई टीम
बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट, निकोला केरी, हीथर ग्राहम, फोबे लीचफील्ड , डार्सी ब्राउन.
- 11 Dec 2022 1:12 PM GMT
भारतीय टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, सबभिनेनी मेघना, राजेश्वरी गायकवाड़