क्रिकेट
IND W vs AUS W T20 1st Match: बेथ मूनी की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये। दीप्ति शर्मा ने अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 36 रनों की नाबाद पारी खेली। देविका वैद्य ने नाबाद 25 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 11 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए एक कैच मंहगा पड़ गया। बेथ मूनी को 1 रन पर जीवनदान मिला और उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रलिया की जीत में एहम भूमिका निभाई।
Live Updates
- 9 Dec 2022 1:48 PM GMT
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), देविका वैद्य, ऋचा घोष (w), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका सिंह
- 9 Dec 2022 1:46 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की शुरुआत हो चुकी है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है।
- 9 Dec 2022 1:02 PM GMT
पहले टी20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
- 9 Dec 2022 1:01 PM GMT
पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
- 9 Dec 2022 12:59 PM GMT
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, रिचा घोष और हरलीन देओल.
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रीस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड.
- 9 Dec 2022 12:54 PM GMT
फैंस की स्टेडियम में एंट्री फ्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए ग्राहकों को एंट्री फीस नहीं देनी होगी। बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।