Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND Vs WI: इंग्लैंड पर जीत के बाद वेस्टइंडीज दौरे पे टीम इंडिया की निगाहें, शिखर धवन के हाथ में होगी टीम की कमान

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा

IND V WI
X

भारत - वेस्टइंडीज

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 18 July 2022 10:31 AM GMT

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज दौरा हैं।

इग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। पंत ने पहले पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी खेली, और बाद में बाद जडेजा के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। अपनी 113 गेंदों में 125 रनों की धुंआदार प्लेयर पारी खेलकर ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया।

इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे मैचों के अलावा 5 टी20 मैच भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले पोर्ट-ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। जो 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच के बीच आयोजित होगी।

बता दें इस दौरे पर टीम इंडिया ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है।विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान शिखर धवन के पास है।

भारत की वनडे टीम की बात करे तो टीम में, शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की वनडे टीम से निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडेन सील्स खेलेंगे।

Next Story
Share it