Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका की 49 रन से शानदार जीत, भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की

ऐसा पहली बार है जब भारत ने घरेलू मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराया है

IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका की 49 रन से शानदार जीत, भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 4 Oct 2022 6:21 PM GMT

खानपान के शौकीनों के शहर इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को तीसरे टी-20 में 49 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए डिकॉक के 43 गेंदों में 68 तो रिले रोसो ने 48 गेंदों में 100 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम महज 178 रन पर ऑल आऊट हो गई। अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 2, नगिड़ी ने 2, पर्नेल ने 2 तो प्रिटोरियस ने भी 2 विकेट लिए। भारत तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय है। ऐसा पहली बार है जब भारत ने घरेलू मैदानों पर दक्षिण अफ्रीका को टी-20 सीरीज में हराया है।

दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी)

पहली पारी की चौथी ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव की गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा 1 रन बनाकर कैच आउट हुए और कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। वहीं इस मैच में क्विंटन डीकाक ने अपना 2000 टी20 रन पूरा कर लिया साथ ही उन्होंने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डीकाक रन आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए। रिली रोसो ने इस मैच में 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। बता दें कि टी20 फॅार्मेट में उन्होंने अपना पहला शतक जड़ दिया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

भारत (दूसरी पारी)

228 रन के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले कैगिसो रबाडा की गेंद पर प्ले-डाउन बोल्ड हो गए। दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्लू आउट कर दिया। श्रेयस अय्यर चार गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए। रिषभ पंत एक छोटी मगर ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए।

रिषभ पंत के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और लगातार कई बड़े शॅाट लगा रहे थे। हालांकि केशव महाराज की गेंद पर कार्तिक बोल्ड हो गए। कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर कैच आउट हुए। हर्षल पटेल 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए।

इसके बाद अक्षर पटेल 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट। 13वें ओवर में रवि अश्विन भी केशव महाराज की गेंद पर कैच आउट हुए और रबाडा ने उनका कैच लिया। वहीं आर अश्विन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक चाहर ने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली जबकि मो. सिराज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव ने भी 17 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका

तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकाक (विकेटकीपर), रिली रोसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी।

Next Story
Share it