Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IND VS SA T20: बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मिली टीम में जगह

टीम में मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए शामिल किया गया है।

Mohammed Siraj
X

मोहम्मद सिराज

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 30 Sep 2022 7:01 AM GMT

भारतीय बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अखिल भारतीय वरिष्ठ चयनकर्ता समिति ने मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया है।

जानकारी देते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बताया कि बुमराह की पीठ में चोट आई है और वह बीसीसीआई चिकित्सीय दल की देखरेख में हैं।इससे पहले सिराज ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला अंतरराष्ट्रीय फरवरी 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। जिसका मतलब अगर सिराज रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्ड पर उतरते हैं तो वह सात महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। खास बात है कि सिराज भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।

बता दें रोहित शर्मा की टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए रवाना होने से पहले दो टी20 मैचों में प्रोटियाज का सामना करना है जो क्रमश: दो अक्टूबर और चार अक्टूबर को खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आया खबर आई है कि चोट के चलते बुमराह टी20 विश्व में नही खेलेंगे, हालाकि बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई बयान जारी नही किया हैं।

Next Story
Share it