क्रिकेट
IND VS SA ODI: दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। श्रेयस ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए
रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गवांकर 25 गेंद रहते हुए 279 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली हैं।
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। श्रेयस ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल थे। श्रेयस के अलावा वहीं ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। जबकि संजू सैमसंग 36 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए, सिराज ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा सुंदर, अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रन की पारी खेली। बता दें सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।