क्रिकेट
झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में खुद के आसूं नहीं रोक पाई कप्तान हरमनप्रीत, गले लगकर रोईं
भारतीय महिला टीम अभी इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके दो मुकाबले जीतकर भारत 2-0 से आगे हैं।
चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ आज यानी की 24 सितंबर को खेलने को खेलने उतर रही हैं। भारतीय महिला टीम अभी इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके दो मुकाबले जीतकर भारत 2-0 से आगे हैं।
झूलन ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी की वह अपने इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर रिटायरमेंट ले लेंगी। टीम की दिग्गज खिलाड़ी के आखिरी मैच के मौके पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आसुओं को रोक नहीं पाई। हरमनप्रीत ने इस मैच के लिए झूलन को टॉस करने के लिए मैदान पर भेजा। बीसीसीआई ने तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय महिला टीम कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखा जा सकता है कि वह झूलन को विदाई देते समय काफी भावुक नजर आ रही है। हालांकि वनडे से पहले उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल ले चुकी हैं।
झूलन की करियर की बात करें तो दिग्गज खिलाड़ी ने कुल 12 टेस्ट, 268 वनडे और 68 टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट मैचों में झूलन के नाम कुल 44 विकेट दर्ज है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन खर्च कर मैच में 10 विकेट लेने का है। टेस्ट के अलावा झूलन गोस्वामी ने वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 253 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है।वहीं टी20 में झूलन ने कुल 56 विकेट चटकाए हैं। टी20 में झूलन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 11 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है।