क्रिकेट
INDvsAUS T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का लगाकर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी ख़बर
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकोर्ड बनाने वाले खिलाड़ी की बराबरी कर ली है। मगंलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की, इस दौरान उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मुकाबले में अपने पहले ओवर की चौथी गेंद डाली जिसपर कप्तान ने शानदार छक्का जड़कर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ने इस मुकाबले में 9 गेंदो में 11 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए।
बता दें यह छक्का लगाने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन गप्टिल की बराबर कर ली है, गप्टिल ने 117 परियों में 172 छक्के लगाए हैं।
गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मुकाबलों की सीरिज खेली जा रही है जिसका पहला मुकबाला पंजाब के मोहाली में खेला जा है।