क्रिकेट
INDvsAUS T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाये 208 रन, पांड्या ने खेली 71* रनों की ताबड़तोड़ पारी
बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 30 गेंदों के 5 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 71 रन बना डाले

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे पहले मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में अपने 6 विकेट गवांकर 208 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया।
भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज के एल राहुल उसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
पहले राहुल ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन ठोक दिया। राहुल और सूर्यकुमार के बाद बल्लेबाजी करने आए हरफरमौला बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए नाबाद 30 गेंदों के 5 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 71 रन बना डाले। पंड्या ने आखिरी ओवर में कैमरोंन की गेंद पर लगातार तीन छक्के भी जड़ा, और इस ओवर में कुल 21 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज़ी नाथन एलिस ने की. नाथन ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 3 विकेट लिया।