Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर बनाए कई कीर्तिमान, भारत ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे मैच में दी 17 रन से दी शिकस्त

Suryakumar Yadav
X

सूर्यकुमार यादव 

By

Amit Rajput

Published: 11 July 2022 11:11 AM GMT

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज तीसरा मैच रविवार को नाटिंघम में खेला गया। जहां इंग्लैंड की टीम ने भारत को 17 रन से हरा दिया। मैच में भारत की स्कोर से सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया लेकिन वें भी टीम को मैच जीतने में सफलता नहीं दिला सके। लेकिन भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। वह टी20 प्रारूप में भारत के लिये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये। भारत के लिये टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी तो वहीं पर सूर्यकुमार हिटमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 2 रन से चूक गये।

उन्होंने अपने इस शतक के साथ की कीर्तिमान अपने नाम किए। वें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2), सुरेश रैना (1) और हुड्डा (1) के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार केएल राहुल (दो बार) और रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

इसके साथ ही वें भारतीय टीम के लिये चौथे नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। भारत के लिये सूर्यकुमार यादव से पहले यह कारनामा सिर्फ केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोंका था।

Next Story
Share it