Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार भारतीय महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से कुछ समय पहले ही महिला टीम को नए कोच मिले हैं।

टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार भारतीय महिला टीम
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 Dec 2022 10:58 AM GMT

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

शुक्रवार से शुरू होने वाली इस सीरीज में हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी ताकि दो माह बाद दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम की कमियों को सुधार कर और बेहतर बना सके।

पिछले मैचों में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से कड़ा मुकाबला रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा कही न कही भारी रहा हैं। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, जिस वजह से टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

बता दें सीरीज शुरू होने से कुछ समय पहले ही महिला टीम को नए कोच मिले हैं। सीरीज के पहले मैच के तीन दिन पहले ही अचानक से मुख्य कोच रमेश पवार को बर्खास्त कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज हृषिकेश कानिटकर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया।

टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो दमदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, स्मृति की जोड़ीदार शेफाली वर्मा पर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज दबाव डाल सके है।

वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से अच्छी फॉर्म दिखायी है जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने भी निरंतरता हासिल की है। गेंदबाजी में देखे तो रेणुका ठाकुर पिछले छह महीनों से टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज रही। अब देखना ये होगा की यह कमाल वह सीरीज में भी जारी रख पाएंगी या नहीं।

भारतीय टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।

आस्ट्रेलियाई टीम :

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड।

Next Story
Share it