Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

अगर हमसे एशिया कप की मेजबानी छीनी गई तो हम खुद बाहर हो जाएंगे: रमीज राजा

जय शाह की टिप्पणी के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक बार फिर से फटकार लगाते हुए रमीज ने चेतावनी दी है

अगर हमसे एशिया कप की मेजबानी छीनी गई तो हम खुद बाहर हो जाएंगे: रमीज राजा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 3 Dec 2022 11:00 AM GMT

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रहे एशिया कप और विश्व कप के टकराव को लेकर एक बार फिर रमीज राजा का बयान सामने आया हैं।

जय शाह की टिप्पणी के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक बार फिर से फटकार लगाते हुए रमीज ने चेतावनी दी है कि अगर भारत के ना आने के कारण पाकिस्तान से अगले साल एशिया कप के लिए मेजबानी के अधिकार छीने जाते हैं, तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम खुद पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

रमीज ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी करने की अपील कर रहे हैं। हमने निष्पक्ष और चौकोर अधिकार जीते हैं। अगर भारत नहीं आता है, तो वे ना आए। अगर पाकिस्तान से एशिया कप करवाने का अधिकार छीन लिया जाता है, तो शायद हम खुद बाहर हो जाएंगे।"

रमीज ने आगे कहा, "हमने दिखाया है कि हम महान टीमों की मेजबानी कर सकते हैं। मैं द्विपक्षीय क्रिकेट से संबंधित मुद्दों को समझ सकता हूं, लेकिन एशिया कप एक बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट है, एशियाई ब्लॉक के लिए लगभग विश्व कप जितना बड़ा है।''

उन्होंने कहा, "पहले हमें यह क्यों दें और फिर भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के बारे में वे सारे बयान दें? मैं स्वीकार करता हूं कि भारत नहीं आएगा क्योंकि सरकार उन्हें आने की अनुमति नहीं देगी- ठीक है। लेकिन एशिया कप लेने के लिए इस आधार पर मेजबान से दूर रहना सही नहीं है।"

भारत को लेकर रमीज ने कहा, "अगर भारत और पाकिस्तान नहीं खेल रहे हैं तो कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैंने कई बार इसका उल्लेख किया है। मुझे हमेशा भारत में प्यार किया गया है। मैंने इतने सारे आईपीएल संस्करण कमेंटेटर के रूप में रहा। मुझे पता है कि प्रशंसक पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच देखना चाहते हैं।"

बता दें बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद जय शाह ने यह बयान दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दाैरा नहीं करेगी, जिसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बौखलत मच गई थी। पीसीबी ने पलटवार करते हुए एक बयान जारी कर अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। रमीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी उन्हीं शब्दों को दोहराया था।

Next Story
Share it