क्रिकेट
ICC Women Rankings: लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची स्मृति मंधाना
एकदिवसीय रैंकिंग में भी स्मृति ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं।
आईसीसी के द्वारा जारी ताजा अंतर्राष्ट्रीय टी 20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग हासिल की हैं।
रैंकिंग के अनुसार मंधाना ने तीन मैचों की श्रृंखला में बनाए गए 111 रन की बदौलत टी20 में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैंकिंग है। साथ ही, मंधाना ने पहले एकदिवसीय मैच में खेली गई 91 रन की सहायता से एकदिवसीय रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं।
स्मृति के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय मैचों में चार पायदान की बढ़त के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा एक पायदान के फायदे से 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने शनिवार को होव में भारत की सात विकेट से जीत के बाद एकदिवसीय रैंकिंग में आठ स्थान चढ़कर 37वां स्थान हासिल किया है।
भारत-इंग्लैंड टी20 श्रृंखला के बाद बल्लेबाजों की सूची में हरमनप्रीत एक पायदान ऊपर 14वें जबकि गेंदबाजों में रेणुका सिंह तीन स्थान आगे 10वें और स्पिनर राधा यादव चार पायदान आगे बढ़कर 14वें स्थान पर जगह बनाने में सफल हुई हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर की सूची में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर संयुक्त 41वें स्थान पर हैं।