Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ICC T20 Rankings: नंबर वन के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल ने भी लगाई छलांग

सूर्यकुमार और पहले स्थान पर मौजूद रिजवान के बीच महज 16 अंकों का अंतर रह गया है।

Suryakumar Yadav
X

सूर्यकुमार यादव 

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Oct 2022 1:54 PM GMT

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार लगातार अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने के एकदम करीब पहुंच गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर पहुंच गए है, जबकि पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम हैं। हालाकि सूर्यकुमार और रिजवान के बीच महज 16 अंकों का अंतर रह गया है।

सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे, जिसकी वजह से वह 838 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सूर्या ने 2 अर्धशतक की मदद से 119 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।

सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 7 अंकों की छलांग लगाकर अब वह 14वें स्थान पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल भी अच्छे फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने दो मैचों में 108 रन बनाए।

वहीं गेंदबाजी की रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में भारतीय टीम का एक भी गेंदबाज मौजूद नहीं है। 12वें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं।

Next Story
Share it