Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

आईसीसी रैंकिंग: जेमिमाह रोड्रिग्स की टॉप 10 में एंट्री

जेमिमाह रोड्रिग्स टॉप 10 में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं

Jemimah Rodrigues ICC rankings
X

जेमिमाह रोड्रिग्स 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 4 Oct 2022 5:10 PM GMT

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने मंगलवार को नई रैंकिंग के बाद आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में टॉस 10 में पहुंच गई है। सिलहट में एशिया कप के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों पर 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोड्रिग्स चार पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह स्मृति मंधाना (तीसरे) और शैफाली वर्मा (सातवें) के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी बल्लेबाज हैं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान की बढ़त के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

इस बीच, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज, ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के बाद एकदिवसीय मैचों में ऑलराउंडरों के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया था. उन्होंने मौजूदा न्यूजीलैंड द्वारा 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन किया, जो वर्तमान में 2-1 से आगे है

मैथ्यूज को 8 स्थानों का फायदा हुआ हैं और तीसरे टी20 में 12 रन पर चार विकेट लेने के बाद साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के साथ गेंदबाजी चार्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने उस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 30 रन बनाए. वह बल्लेबाजों में एक स्थान ऊपर 33वें स्थान पर काबिज है और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर है.

बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना (25वें), पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ (28वें) और भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (36वें) ने एक-एक स्थान हासिल किया है जबकि पाकिस्तान की निदा डार और बांग्लादेश की फरगना होक ने भी आगे बढ़ते हुए 44वें स्थान पर बराबरी कर ली है। बांग्लादेश की पूर्व कप्तान सलमा खातून चार पायदान ऊपर 49वें स्थान पर हैं।

शर्मा, खातून और डार ने भी गेंदबाजों की सूची के शीर्ष 20 में मामूली बढ़त हासिल की है जबकि पाकिस्तान की नई गेंद की गेंदबाज डायना बेग एशिया कप के दो मैचों में तीन विकेट हासिल करके तीन पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

वेस्टइंडीज की लेग स्पिनर एफी फ्लेचर ने फिर से रैंकिंग में 21वें स्थान पर प्रवेश किया है जबकि श्रीलंका की स्पिनर ओशादी रणसिंघे (दो पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर) और इनोका रणवीरा (तीन पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर), भारत की हरफनमौला पूजा वस्त्राकर (नौ स्थान ऊपर 35वें स्थान पर) और बांग्लादेश की संजीदा अख्तर (17 स्थान ऊपर 49वें स्थान पर) सूची में ऊपर आई हैं। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ की स्पिनर फ्रैन जोंस वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में तीन विकेट लेने के बाद 90 स्थान की बढ़त के साथ 69वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Next Story
Share it