क्रिकेट
ICC Rankings: किंग कोहली ने बल्लेबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग में लगाई 14 स्थान की लंबी छलांग
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद किंग कोहली ने 14 स्थानों की छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी 20 रैंकिंग में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लम्बी छलांग लगाई हैं। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद किंग कोहली ने 14 स्थानों की छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में विराट 29वें स्थान पर विराजमान थे।
लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने एशिया कप में जोरदार वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 3 साल बाद शतक लगाया। यह उनका टी 20 में पहला शतक था। उन्होंने 61 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी। एशिया कप में वह रनों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्होंने 276 रन बनाए थे।
विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान और रोहित शर्मा 14वें स्थान पर होते हुए शीर्ष 15 में शामिल होने वाले अन्य दो भारतीय बल्लेबाज़ हैं। वहीं केएल राहुल 7 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली के साथ ही श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसरंगा के रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में वह छठे स्थान पर जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में 7 से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बता दें नंबर वन पर मोहम्मद रिजवान ने अपना स्थान बरकरार रखा है जबकि एशिया कप में खराब फॉर्म में रहने वाले बाबर आजम तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने जगह बना ली है।