क्रिकेट
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम को पीछे छोड़ सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंचे
सूर्यकुमार एक स्थान की छलांग लगाकर 780 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए है।
आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को फायदा हुआ हैं। सूर्य कुमार ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं। सूर्यकुमार एक स्थान की छलांग लगाकर 780 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। जहां बाबर आजम बहुत लंबे समय तक उपस्थित रहे थे। अपनी खराब फॉर्म की वजह से वह अब चौथे नंबर पर पहुंच गए है। उनकी रेटिंग प्वाइंट 771 हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टी-20 मुकाबले में बाबर आजम ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।
सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ महीने में लगातार शानदार दिखाया हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद से टी-20 में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सूर्या ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। दो चौके और चार सिक्स उन्होंने अपनी इस पारी में जड़े। इसका फायदा भी उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला।
सूर्य कुमार के अलावा हार्दिक पांड्या की रैंकिंग में ही बढ़त हुई है। उन्होंने 23 स्थानों की छलांग लगाई है, जिसके बाद उन्होंने पांचवे स्थान पर जगह बनाई है। पांड्या अब टॉप-5 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। रैंकिंग में केएल राहुल को भी इस बार फायदा हुआ है। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 गेंदों में 55 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 209 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आराम से हासिल किया।
बता दें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के साथ भी टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा।