Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ICC Rankings: सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार

बल्लेबाजी के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों में भारत के हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC Rankings: सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 16 Nov 2022 2:44 PM GMT

भारत के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं। आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार शीर्ष बल्लेबाज बने हैं।

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार ने पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाए, इससे उन्हें कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले। सूर्य ने विश्व कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।

सूर्यकुमार के बाद शीर्ष दस में पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान दूसरे तो वहीं कप्तान बाबर आजम एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए।

बल्लेबाजी के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों में भारत के हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं।

Next Story
Share it