Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ICC Rankings: रिचा घोष ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 21 पायदान की छलांग लगायी

हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में रिचा ने शानदार प्रदर्शन किया था

Richa Ghosh Cricket
X

रिचा घोष 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 March 2023 3:30 PM GMT

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने शुक्रवार को बल्लेबाजों के लिये जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 21 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 22वें स्थान पर पहुंच गयीं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताज़मिन ब्रिट्स (सात स्थान ऊपर से 12वें स्थान पर) और लौरा वोल्वार्ड्ट (छह स्थान ऊपर से छठे स्थान) ने मेजबान टीम को फाइनल में पहुँचाने का इनाम जीता।

हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में रिचा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे वह टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम’ में शामिल किये जाने वाली एकमात्र भारतीय रहीं।

सिलीगुड़ी की 19 साल की रिचा ने 68 के औसत से 136 रन बनाये और वह स्मृति मंधाना (151 रन) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं। उन्होंने तीन नाबाद पारियां खेलीं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन शामिल रहे।

रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग श्रीलंका की विश्मी गुणरत्ने और इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन ने लगायी।

गुणरत्ने 95 पायदान की छलांग से 169वें स्थान पर पहुंची।17 वर्षीय महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के लिए केवल नौ टी20 खेलने के बाद प्रवेश किया, लेकिन उन्होंने दोनों फाइनलिस्ट के खिलाफ ग्रुप चरण में प्रभावित किया था। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाए।

ऑफ स्पिनर चार्ली डीन 77 पायदान की छलांग से गेंदबाजों की रैंकिंग में 50वें स्थान पर पहुंच गयीं जबकि उन्होंने आल राउंडर रैंकिंग में 103 पायदान की छलांग लगायी जिससे उन्होंने 77वां स्थान हासिल किया।

Next Story
Share it