Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

अर्शदीप, रेणुका और यस्तिका आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर की दौड़ में

रेणुका सिंह और यस्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंगलैंड की एलिस कैप्सी को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है

renuka singh
X

रेणुका सिंह 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 29 Dec 2022 9:18 AM GMT

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बुधवार को मार्को जेनसन, फिन एलेन और इब्राहिम जादरान के साथ अंतर्रष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के उभरते हुए (इमर्जिंग) क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इन पुरस्कारों के लिए वोटिंग जनवरी में शुरू होगी।

अर्शदीप को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के छह महीने से भी कम समय में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उन्होंने 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 18.12 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप ने हाल में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी पदार्पण किया। अर्शदीप ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद कम समय में कुछ यादगार प्रदर्शन किए जिसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद दबाव वाले टी20 विश्व कप मैच में प्रभावी प्रदर्शन भी शामिल है।

महिला वर्ग में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और बल्लेबाज यस्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंगलैंड की एलिस कैप्सी को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका को सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में इस साल 29 मैच में 40 विकेट चटकाने के बाद इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया। झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद उन्होंने अधिकांश मौकों पर इस अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी नहीं खलने दी है। छब्बीस साल की रेणुका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अधिक प्रभावी रही हैं जहां उन्होंने 14.88 के औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस साल सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को परेशान करते हुए आठ विकेट चटकाए। रेणुका ने इसके अलावा इस साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों और ढाका में एशिया कप में भी प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 17 विकेट हासिल किए।

यस्तिका ने भी पूरे साल मध्यक्रम में भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप से पहले 41 और 31 रन की पारी खेलने के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़े। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 25.06 के औसत और 73.29 के स्ट्राइक रेट के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 376 रन बनाए।

Next Story
Share it