Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का मिला फायदा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की रैंकिंग में सुधार

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा हुआ है

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana
X

 हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

By

Amit Rajput

Published: 12 July 2022 3:39 PM GMT

आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा जारी है। जहां भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। जिसके बाद अब हरमनप्रीत बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के बाद 13वें स्थान पर आ गयी है जबकि मंधाना नौवें स्थान पर आने के साथ इसमें शीर्ष भारतीय है।

इन दोनों के अलावा रैंकिंग में आगे बढ़ने वाली में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा भी शामिल है जो अब तीन स्थान के फायदे के साथ 33वें पर पहुंच गई। वही यास्तिका भाटिया एक स्थान के फायदे के साथ 45वें स्थान पर आ गई। उनके अलावा गेंदबाजी-ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर आठ स्थान के फायदे के साथ ऊपर 53वें स्थान पर आ गई है।

गेंदबाजों में राजेश्वरी गायकवाड़ तीन स्थान के सुधार के साथ संयुक्त नौवें जबकि मेघना सिंह दो स्थान के सुधार के साथ 43वें और वस्त्राकर दो स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर पहुंच गयी। श्रीलंका दौरे पर टीम में जगह नहीं पाने वाली अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में अपने छठे स्थान पर बनी हुई हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की नताली स्किवर शीर्ष दो स्थानों पर हैं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और दक्षिण अफ्रीकी शबनीम इस्माइल गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

Next Story
Share it