क्रिकेट
चोट के चलते महिला बिग बैश लीग से बाहर हुई कप्तान हरमनप्रीत कौर
इस लीग में हरमनप्रीत मेलबर्न रेनेगाडेस के लिए खेल रही थी। जिससे उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया हैं।

हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी कमर चोट चलते महिला बिग बैश लीग में नही खेलेंगी। इस लीग में हरमनप्रीत मेलबर्न रेनेगाडेस के लिए खेल रही थी। जिससे उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया हैं। हरमनप्रीत की जगह टीम में इंग्लैंड की बल्लेबाज इव जोंस को उतारा जा सकता है।
अपनी चोट के चलते ही कप्तान हरमनप्रीत भारत के लिए एशिया कप खेलने के कारण पहले दो मैचों में भाग नहीं ले सकी थी। मेलबर्न रेनेगाडेस के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने एक बयान में कहा, "हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। हम चाहते थे कि वह इस सत्र में भी खेले लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोट के कारण वह बाहर हो गई।"
बता दें पिछले साल खेले गए महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत कौर ने शानदार परफॉर्म किया था। जिसके चलते उन्हें लीग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।