Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

हरमनप्रीत कौर बनी आईसीसी की 2022 महिला वनडे टीम की कप्तान

आईसीसी की इस टीम लिस्ट में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर भी शामिल हैं।

Harmanpreet Kaur Cricket
X

हरमनप्रीत कौर

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 24 Jan 2023 9:54 AM GMT

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान और दमदार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022 का कप्तान चुना गया। आईसीसी ने मंगलवार को इस बता की जानकारी दी। हरमनप्रीत के अलावा आईसीसी की इस टीम लिस्ट में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर भी शामिल हैं।

खास बात है कि 2022 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में 3 खिलाड़ियों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक है, दक्षिण अफ्रीका के भी तीन खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की 2-2 खिलाड़ी वहीं न्यूजीलैंड की 1 खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया हैं।

बता दें हरमनप्रीत कौर ने वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए साल में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में हरमनप्रीत ने पांच विकेट लिए हैं।

आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर-

एलिसा हीली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, लौरा वोलवार्ट, नैट स्किवर, बेथ मूनी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सोफी एक्लेस्टोन, अयाबोंगा खाका, रेणुका ठाकुर, शबनम इस्माइल

Next Story
Share it