Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

हरमनप्रीत कौर ने टी-20 इंटरनेशन में रचा इतिहास, मिताली का रिकार्ड तोड़ा

हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज के टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया

Harmanpreet Kaur Cricket
X

हरमनप्रीत कौर

By

Shivam Mishra

Updated: 26 Jun 2022 7:19 AM GMT

हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज के टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड दिया है। मिताली ने इसी महीने की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। मिताली संन्यास लेने के समय भारत के लिए वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। अब भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह करनामा हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में किया। इस मैच में उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को जीत भी दिलाई जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की महिला टीम ने 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने पांच गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत कौर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 123 मैचों की 111 पारियों में 2372 रन बनाये है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 103 और 26.65 औसत है। कौर की सबसे बड़ी पारी 103 रनों की है। मिताली ने कुल 84 परियां खेली जिसमें उन्होंने 96.33 की स्ट्राइक रेट और 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए थे।

Next Story
Share it