क्रिकेट
आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो सकता है भारत और विश्व इलेवन के बीच मैच, बीसीसीआई और भारत सरकार ने शुरू की कवायद
बीसीसीआई को जल्द से जल्द मैच के लिए वेन्यू भी तय करना होगा
इस भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह साल देश की आजादी का 75वां साल हैं। इस आजादी के उत्सव को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए भारत सरकार एक और प्रयास करने जा रही है। जिसके तहत सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत और शेष विश्व इलेवन के बीच 22 अगस्त को एक क्रिकेट मैच आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा है। बोर्ड को संस्कृति मंत्रालय ने यह प्रस्ताव भेजा है।
इसको लेकर बीसीसीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी से कहा कि इस समय प्रस्ताव पर अभी भी चर्चा की जा रही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को जोडऩे से पहले कई मामलों को सुलझाने की जरूरत होगी। सूत्र ने आगे कहा, हमें 22 अगस्त को भारत एकादश और विश्व एकादश के बीच एक क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए सरकार से एक प्रस्ताव मिला है। शेष विश्व टीम के लिए हमें कम से कम 13-14 अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों की आवश्यकता होगी। उनकी उपलब्धता पर काम करने की जरूरत है।
इस मैच का आयोजन करने के लिए भारत सरकार और बीसीसीआई को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसमे बड़ी और पहली चुनौती है विश्व शेष इलेवन के लिए 14-15 खिलाड़ियों को एकजुट करना। इस समय सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों के मैच चल रहे हैं। जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्तर के सभी खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के साथ मैच खेलने में व्यस्त हैं। साथ ही बीसीसीआई को जल्द से जल्द मैच के लिए वेन्यू भी तय करना होगा।