क्रिकेट
आयरलैंड दौरे के पहले भारतीय युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दी बड़ी खुशखबरी
भारत का अगला मैच 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होगा
रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 के समाप्त हो गई। सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू में बारिश के कारण रद्द हो गया। अब भारत का अगला मैच 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होगा। जिसमें भारतीय टीम के अधिकांश युवा खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। जिसके लिए भारत के सभी खिलाड़ी 23 जून को रवाना होगें। इसके पहले बीसीसीआई ने सभी भारतीय युवा खिलाड़ियों ने एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को तीन दिन का ब्रेक दिया गया है। सीरीज के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल नहीं बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे। कुछ खिलाड़ी आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह उचित है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं।' सूत्र ने आगे बताया, 'लक्ष्मण और खिलाड़ी 23 जून को मुंबई में एकत्रित होंगे और वे अगले दिन डबलिन के लिए रवाना होंगे। वे पहले ही सीरीज खेलकर आ रहे हैं इसलिए लय में आने के लिए समय की जरूरत नहीं है। साथ ही यह दो मैच की सीरीज है इसलिए आपको सामंजस्य बैठाने के लिए अधिक समय की जरूरत नहीं है।'
वही आपको बता दें कि मालाहिडे में 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने के बाद टीम टी20 अभ्यास मैच के लिए ब्रिटेन जाएगी, जबकि इस दौरान टेस्ट टीम पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ 'पांचवां टेस्ट' एक से पांच जुलाई तक एजबेस्टन में खेलेगी। माना जा रहा है कि मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए बरकरार नहीं रखा जाएगा क्योंकि कई नियमित खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी।