Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से कर सकते हैं शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की डेटिंग फोटो

ट्वीटर पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

Lalit Modi and Sushmita Sen
X

ललित मोदी और सुष्मिता सेन

By

Amit Rajput

Published: 15 July 2022 11:39 AM GMT

इस समय पूरे देश में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह दोनों जल्द ही एक दूसरे के साथ विवाह के गठबंधन में बंध सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से सभी को दी। जहां उन्होंने अपनी और सुष्मिता सेन की फोटो शेयर कर, सुष्मिता को बेटर हाफ बताया कहा और दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं।

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने लिखा- "एक वैश्विक दौरे के बाद अभी वापस लंदन में। मालदीव्स। सार्डिनिया परिवारों के साथ। यहां मेरी बैटर हाफ सुष्मितासेन का विशेष उल्लेख। एक नई शुरुआत एक नया जीवन आखिरकार। चांद से पार।" मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बैठे फैंस ने उन्हें शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं और जल्द ही शादी के कयास लगाना शुरू कर दिए। मामला जब ज्यादा बढ़ा तो मोदी ने एक दूसरा ट्वीट कर स्पष्टीकरण दे दिया कि वह सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मोदी ने लिखा- सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं की। बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन होगा।

वही आपको बता दें कि ललित कुमार मोदी भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक और पहले थे। उन्होंने 2010 तक तीन साल तक टूर्नामेंट चलाया। उन्होंने 2008-10 के दौरान चैंपियंस लीग के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। वह 2005-10 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (2005-09 और 2014-15) के अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

वही सुष्मिता सेन भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता की विजेता हैं। वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय हैं। उन्हें पहले 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया 1994 का ताज पहनाया गया था। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद, उन्होंने एक फिल्म अभिनेत्री के रूप में काम किया है। सेन ने कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर 1 (1999) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। उन्हें सिर्फ तुम (1999) और फिल्हाल ... (2002) फिल्मों में भूमिका के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने आंखें (2002), मैं हूं ना (2004) और मैंने प्यार क्यों किया? (2005) में भी काम किया।

Next Story
Share it